उमरिया। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. जिले में 22 अगस्त तक मरीजों की संख्या 40 है.बता दें कि 23 मार्च से 22 अगस्त तक मरीजों की संख्या 94 थी, जिसमें 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर जा चुके हैं. वहीं 22 अगस्त तक 40 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. इसके साथ ही दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 15 तथा जनपद पंचायत पाली के सीआईएस एफ कैंप पाली प्रोजेक्ट, करकेली विकासखंड के ग्राम पिनौरा तथा पिपराडी में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस पाये जाने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए प्लान के परिपालन में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है.