उमरिया।जिले के बिरसिंहपुर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते कुत्ते के काटने पर खुद ही बाजार से इंजेक्शन लाना पड़ता है. जिसके बाद डॉक्टर पीड़ित का इलाज करते हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है रेबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर बाजार से खरीदने की देते हैं सलाह - रेबीज का इंजेक्शन
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन नहीं होने पर डॉक्टर पीड़ित को खुद ही बाजार से इंजेक्शन खरीदकर लाने के लिए कहते हैं.
बिरसिंहपुर पाली में बीती रात जब एक युवक को कुत्ते के काटने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे बाजार से इंजेक्शन लाने के लिए कह दिया. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर व्हीके जैन ने पीड़ित युवक से कहा कि इंजेक्शन नहीं है, बाजार से ले आओ फिर लगा देंगे. इस मामले में जब बीएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऊपर से दवा नहीं आती तो कहां से उपलब्ध कराएं. वहीं मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीएमओ को व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.