उमरिया।नौरोजाबाद में नगर परिषद ऑफिस के पीछे एक लावारिस हालात में नवजात मिलने से हड़कंप मच गया. नौरोजाबाद नगर के वार्ड 2 के रहने वाले दुर्गा पनिका रास्ते से गुजर रही थी, तभी उन्हे नगर परिषद नौरोजाबाद कार्यालय के पीछे से कुत्तों के भौंकने और छोटी बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने खुद वहां जाकर देखा तो वहां एक नवजात बच्ची झाड़ियों के बीच पड़ी थी और कुत्ते उसे देखकर भौंक रहे थे.
उमरिया: लावारिस हालात में मिली नवजात, जांच में जुटी पुलिस - लावारिस हालात में मिली नवजात
उमरिया के नौरोजाबाद में नगर परिषद ऑफिस के पीछे एक नवजात बच्ची लावारिस हालात में एक महिला को मिली. फिलहाल बच्ची महिला के पास है.
सांकेतिक चित्र
जांच में खुलेंगे राज
इस हैरतअंगेज घटना को अंजाम देने वाले वो कौन शख्स हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल दुर्गा पनिका ने अपने पास ही उस बच्ची को आसरा दे रखा है. उसके बाद महिला उस बच्ची को प्रशासन को सौंपेगी.