उमरिया।ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उमरिया के बांधवंगढ़ में 5 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी चित्रकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को शुरू हुए इस शिविर में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ चित्रकार डॉ उत्तम पचारणे, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित संयोजक आशीष स्वामी और जनजातीय चित्रकार मौजूद रहे. शिविर में जनजातिय चित्रकारों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
5 दिवसीय आदिवासी चित्रकला शिविर में स्थानीय चित्रकारों के साथ मंडला, डिंडोरी और प्रदेश के अन्य जिलों के जनजातीय चित्रकारों ने हिस्सा लिया और चित्रकारी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस आयोजन को क्षेत्रीय जनजातिय प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर बताया है.