उमरिया। मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह ने पाली नगर पालिका को जल प्रदाय हेतु 4 पानी के टैंकर विधायक निधि से प्रदान किया है, जिनको पूजा अर्चना के उपरांत हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया. इस दौरान सीएमओ आभा त्रिपाठी, पार्षद साधना पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे.
विधायक निधि से नगर पालिका को मिले चार पानी के टैंकर, जनता की बुझेगी प्यास - क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह
उमरिया के बीरसिंहपुर पाली नगर पालिका को मंत्री मीना सिंह की विधायक निधि से चार पानी के टैंकर मिले, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
पाली नगर पालिका में जल प्रदाय हेतु पानी टैंकर के अभाव में विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में रहवासियों को परेशानी हो रही थी, अब अन्य टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा, वहीं आमजन को समयानुसार जलापूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
सीएमओ आभा त्रिपाठी ने कहा कि जल प्रदाय हेतु पानी टैंकर के अभाव में परेशानी होती थी, जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह से अनुरोध कर विधायक निधि से पानी टैंकर की मांग की गई थी, अब लोगो को निर्धारित समय में जलापूर्ति कराने में सहूलियत होगी.