मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Umaria News : बिजली कंपनी के कर्मचारी को बचाने खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, कर्मी भी झुलसा

बिजली के खंभे पर फॉल्ट ठीक करने चढ़े बिजली कंपनी का कमर्चारी करंट लगने से झुलस गया. ये हादसा होते देख नीचे खड़ा एक युवक उसे बचाने के लिए खंभे पर चढ़ गया. लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. उसकी अस्पताल में मौत हो गई. कर्मचारी की हालत गंभीर है. youth died electrocution, Youth climb pole save employee, Employee electricity company scorched

youth died electrocution
युवक की करंट लगने से मौत कर्मी भी झुलसा

By

Published : Oct 3, 2022, 2:07 PM IST

उमरिया।चंदिया विद्युतकर्मी को बचाने के लिये पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. चंदिया सब स्टेशन मे पदस्थ कर्मचारी अरविंद साहू रविवार की शाम बिसेनी मोहल्ले के आगे वेयर हाउस के पास पोल पर चढ़कर लाइन सुधार का कार्य कर रहा था. इसी दौरान करंट के संपर्क मे आने से वह बुरी तरह झुलस गया. यह देखकर नीचे खड़ा बल्लू पिता जियालाल यादव नामक युवक अरविंद को बचाने पोल पर चढ़ा, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया. दोनों को स्थानीय अस्पताल लाया गया.

दोनों को अस्पताल ले गए :इसके बाद अरविंद साहू को जबलपुर तथा बल्लू यादव को जिला अस्पताल उमरिया रेफर किया गया. लाइन मैन अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है और बल्लू को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद परिजनों में रोष है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. घटना के कारणो की जांच की जा रही है.

लापरवाही का करंट: 11 हजार वोल्ट से सूख गई कर्मचारी की सांसें

बिजली कंपनी की व्यवस्था बदहाल :उमरिया जिले में बिजली कंपनी की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. उमरिया जिले के सभी क्षेत्रों में रोज कई कई घंटे बिजली बंद रहती है और इसके पीछे फॉल्ट को वजह बताया जाता है. जबकि महीने- दो महीने में मेंटेनेंस के नाम पर पूरा पूरा दिन बिजली बंद रखी जाती है. इसके बावजूद फॉल्ट आता रहता है. इसी तरह के फॉल्ट को सुधारने के लिए दोनों कर्मचारी विद्युत पोल पर चढ़े थे और बिजली के तारों के साथ जूझ रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली चालू हो गई और दोनों करंट की चपेट में आ गए.

youth died electrocution, Youth climb pole save employee, Employee electricity company scorched

ABOUT THE AUTHOR

...view details