MP Umaria: ड्यूटी के दौरान झुलसे लाइनमैन की मौत, पुलिस थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन - आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाईं
उमरिया जिले के इन्दवार थाना के सामने लाइनमैन का शव थाने के सामने रखकर परिजनों के साथ ही भीम आर्मी के सैकड़ों सदस्यों ने किया प्रदर्शन किया. लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने थाने के सामने से शव उठाया.
झुलसे लाइनमैन की मौत, पुलिस थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन
By
Published : May 15, 2023, 8:09 AM IST
झुलसे लाइनमैन की मौत, पुलिस थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन
उमरिया। इंदवार थाना के सामने लाइनमैन का शव रखकर गुस्साए लोगों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया. परिजनों को मनाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले मे कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए. परिजनो का कहना है कि गत 22 अप्रैल को लाइनमैन अनिल दीपांकर ग्राम जोबा के समीप परमिट लेकर 11 हजार केवी की लाइन मे सुधार का कार्य कर रहे थे. इसी बीच सप्लाई चालू हो गई, जिससे लाइनमैन दीपांकर गंभीर रूप से झुलस हो गए.
आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाईं :इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही आरोपी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ धारा 338 का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है. लाइनमैन की मृत्यु के बाद धारा 304 एसटी-एससी की धारायें बढ़ाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. यदि आरोपी 3 दिन में पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता तो उसकी संपत्ति की कुर्की की जायेगी.
परमिशन लेने के बाद भी लाइन चालू की :दरअसल, बीते माह परमिशन लेने के बाद 11 हजार केवी की लाइन पर काम करने के दौरान लाइनमैन अनिल दीपांकर गंभीर रूप से झुलस गए थे. लाइनमैन ने जब जीवित थे तो उन्होंने आपरेटर अभिषेक मिश्रा पर आरोप लगाया था कि जानबूझकर लाइन चालू कर दी. रविवार को प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद SDOP उमरिया नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ इन्दवार थाना में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. उसमें धारा 304 और SC ST की धारा का इजाफा कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
शीघ्र होगी आरोपी की गिरफ्तारी :गुस्साए परिजनों से पुलिस ने कहा है कि आरोपी 3 दिन में पुलिस गिरफ्त कर लेगी. अगर गिरफ्त में नहीं आता तो आरोपी की संपत्ति कुर्क कराई जाएगी. बता दें कि लाइनमेन को पहले कटनी फिर जबलपुर और वहां से एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. रविवार को शव इंदवार पहुंचा तो लोगों में रोष फैल गया. परिजनों ने शव को थाने के सामने रख दिया. सूचना मिलते ही भीम आर्मी तथा अन्य संगठन भी वहां पहुंचे. सभी ने पुलिस पर ऑपरेटर के विरुूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने एवं उसे गिरफ्तार करने की मांग की.