उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के धमोखर वनपरिक्षेत्र में बाघ बैल का शिकार कर झाड़ियों में छिपा बैठा था. बाघ के मूवमेंट की जानकारी लगते ही ग्राम सकरिया निवासी रतन चौधरी अन्य पशुओं को घटनास्थल से हटाने लगा. तभी झाड़ियों में बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. इससे रतन चौधरी को पीठ और सिर में गम्भीर चोट लगी. घायल का जिला चिकित्सालय उमरिया में प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रेफर कर दिया है.
ग्रामीणों ने जानकारी वन प्रबंधन को दी :चरवाहे पर हमले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में घायल चरवाहे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बैल पर हमले की खबर पाकर मवेशी पालक स्थानीय सकरिया निवासी रतन पिता धम्मा चौधरी उम्र 44 वर्ष अपने भतीजे दीपचंद रैदास एवम अपने भाई महिपाल रैदास के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे.