उमरिया।जिले के पाली (बिरसिंहपुर) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस पेड़ पर लटके मिले शव के मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गत 22 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिये घर से निकला था. जो रातभर घर वापस नहीं आया. सुबह परिजनों द्वारा तलाश करने पर रामचंद्र का शव उसी के रिश्तेदार के खेत मे एक पेड़ पर लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने पाया कि मृतक की पीठ, कमर व गर्दन पर चोट के निशान थे.
ऐसे मिला हत्या का सुराग :पुलिस जांच के दौरान मृतक की पत्नी बिलसिया बाई, भाई विजय सिंह, पिता रामजियावन तथा मां मंती बाई ने बताया कि रामचंद्र का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. उसके लडके कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह उससे रंजिश रखते थे. परिवारजनों के कथन एवं प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह एवं अन्य के विरुद्ध धारा 302, 201, 120 बी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की.