जबलपुर।पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उमरिया जिले में विद्युत दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया है. चिकित्सकों द्वारा घायल लाइनमेन अनिल दीपांकर को बढ़ते जा रहे इन्फेक्शन के कारण तत्काल सफदरजंग हास्पिटल दिल्ली शिफ्ट करने की सलाह दी गई थी. कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने घायल लाइनमेन को दो परिजनों के साथ तत्काल एअर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने के निर्देश दिए.
ऐसी पहली बार देखा :कंपनी के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब किसी घायल स्टाफ के जीवन को बचाने के लिए एअर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है. ज्ञात हो कि उमरिया जिले के भरेवा वितरण केन्द्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत अनिल दीपांकर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए कटनी चिकित्सालय में भर्ती किया गया. इसके बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया. घायल लाइनमेन के शरीर में बढ़ रहे इन्फेक्शन की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिल्ली भेजने की सलाह दी.