उमरिया।जिले के चंदिया थानांतर्गत सनसनीखेज सुरेश अग्रवाल हत्याकाण्ड के आरोपी को अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के मीडिया प्रभारी एडीपीओ नीरज पाण्डेय ने बताया कि आरोपी निवासी बांका चंदिया में सुरेश अग्रवाल के घर दूध देने आता था. 20 जनवरी 2019 की रात 10.30 बजे अचानक उसने सुरेश अग्रवाल पर तलवार से हमला कर दिया. अग्रवाल के चीखने की आवाज सुनकर पत्नी संध्या अग्रवाल और बेटी कशिश उनकी तरफ दौड़े और उन्हें बचाने का प्रयास किया.
पत्नी व बेटी पर भी हमला किया :इस पर हत्यारे ने उन पर भी हमला कर दिया. इसी बीच बेटी कशिश अग्रवाल ने वहां रखी पानी से भरी बाल्टी आरोपी पर फेंक दी. इसके बावजूद आरोपी तीनों पर हमले करता रहा. जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो अपने पिता और मां को बचाने के लिये कशिश डायल 100 को फोन लगाने लगी लेकिन फोन नहीं लगा. इसी दौरान आरोपी वहां पहुंच गया और तलवार से हमला कर दिया. साथ ही संध्या पर भी तलवार से वार किया. मां और पिता को बचाने के लिए कशिश ने किचन में पड़ी चाकू उठाकर आरोपी को मारा, जो उसके हाथ में लगा.