उमरिया। उमरिया पुलिस को 50 लाख की ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. 2 इनामी आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया. इन दोनों शातिर ठगों ने झाड़फूंक के नाम पर एक महिला से 50 लाख की ठगी कर ली थी. लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इन आरोपियों पर 10 हजार का इनाम रखा था.
किसने,कैसे की थी ठगी:यह मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला से इसी साल मार्च माह में ठगी की गई थी. इस महिला ने आरोपी जुबैदा बेगम,उसके पति शमशाद खान और रज्जाक खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि इन तीनों ने मिलकर तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के नाम पर तकरीबन 50 लाख की ठगी की थी. इसमें सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए थे.