उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह ने जिला पंचायत सभागार उमरिया में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली, उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं, योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को विशेषकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को सहजता एवं सरलता से मिलें, इस लक्ष्य के साथ शासकीय अमला एवं जनप्रतिनिधि कार्य करे.
- 'विकास के काम में लाएं तेजी'
सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास की गति कम हुई थी, जिसमें तेजी लाते हुए सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाए, सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्य किसान कल्याण योजना से पात्र किसानों को अधिकारिक लाभान्वित किया जाए, गांव गांव में नवजात बच्चों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए घर-घर सर्वे कराकर चिन्हित किया जाए औरा उनका उपचार सुनिश्चित कराया जाए.
- सही गुणवत्ता से हो काम- सांसद
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले मार्गों का कार्य शीघ्रता के साथ गुणवत्ता सहित पूरा किया जाए, जिन मार्गों के निर्माण में वन से अनुमति की जरूरत है, उसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कराकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों द्वारा आवास बनाने में रूचि नहीं ली जा रही है, उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई की जाए.
- इन विषयों पर हुई चर्चा