उमरिया/शहडोल/विदिशा/रायसेन। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई गावों की कनेक्टिविटी कट गई है. तो वहीं जोहिला नदी में बना रपटे का पुल ओवरफ्लो है. आवागमन पूरी तरह से बंद है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रायसेन के भोजपुर में 7 मछुआरे नदी के बीचो-बीच फंस गए. तो वहीं विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश से दीपनाखेड़ा पंचायत की नदी उफान पर है. इसके बाद भी बाइक सवार सहित पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. MP Heavy Rain.
बारिश से बढ़ी परेशानी:उमरिया जिले का यह रपटा काफी व्यस्त मार्ग है. ये पुल जिले की दो विधानसभा को जोड़ता है. कई गांवों की कनेक्टिविटी है. यहां से अस्पताल आने जाने के लिए कई एंबुलेंस भी हर दिन गुजरती हैं, लेकिन इस तरह से बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो जाने से अब यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. यहां से अब आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. Umariya Heavy Rain.