उमरिया/जबलपुर।एमपी में कोविड19 के लगातार बढ़ते मामले के बीच उमरिया केबांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमनें आए सैलानियों में एक 80 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. (Umaria Covid case) कोरोना पॉजिटिव महिला के बांधवगढ़ पहुंचने की जानकारी पाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्काल हरकत मे आ गया. कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देश पर प्रशासनिक अमला टेस्टिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचा. संक्रमित महिला और उनके पति को एक रूम मे आइसोलेट किया गया. उनकी सफारी और सारे भ्रमण के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कोविड प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कोविड पॉजिटिव महिला को मेडिकल कॉलेज जबलपुर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से वापस जबलपुर लौटी महिला का पति भी अब कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पेंच से बांधवगढ़ आए थे दंपति: जानकारी के मुताबिक ब्रितानी बुजुर्ग दंपति 4 जनवरी को जबलपुर आए थे, जहां से वे पेंच नेशनल पार्क के लिये रवाना हो गए. पार्क भ्रमण कर जबलपुर पहुंचने के दौरान सर्दी, खांसी की शिकायत पर महिला का सैंपल लिया गया, सैंपल देने के बाद वे बांधवगढ़ की ओर निकल गए. (MP Corona Update) पति-पत्नि के बांधवगढ़ पहुंचने से पहले ही जबलपुर के स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अधिकारियों को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी, जिसके बाद कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देश पर मानपुर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अनिल सिंह, डॉ. सीपी शाक्य, डॉ. संदीव सिंह, टेस्टिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे.