मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉल सेंटर से हो रही होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी - कॉल सेंटर से मॉनिटरिंग

होम आइसोलेट हुए कोरोना मरीजों की कॉल सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही हैं.

Monitoring of home isolate corona patients from call center
होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी

By

Published : May 1, 2021, 10:29 AM IST

उमरिया। होम आइसोलेट हुए कोरोना मरीजों की जिला मुख्यालय में बनाए गए कॉल सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खुद कॉल सेंटर की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मॉनिटरिंग के लिए आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो तीन शिफ्ट में 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं.

ग्वालियर: होम आइसोलेट कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए बना कोविड कंट्रोल रूम



ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से सरलता और सहजता से बात की जा रही है, उनका हाल चाल जानने के साथ ही , उन्हें क्या करना है, क्या नही करना है, की भी जानकारी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।

कॉल सेंटर से काउंसलिंग के साथ ही समय पर दवाई लेने और उपलब्धता, होम आइसोलेशन सहित जल्दी रिकवरी संबंधी सुझाव दिए जाते हैं. 27 अप्रैल को 640 में से 639 पेशेंट, 26 अप्रैल को 640 में से 639 पेशेंट, 25 अप्रैल को सभी 704 पेशेंट्स, 24 अप्रैल को सभी 697 पेशेंट्स से कॉल सेंटर से संपर्क किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details