मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जमकर हुआ भ्रष्टाचार: मंत्री मीना सिंह

आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुन्दरिया में 27 लाख की लागत से बने नंद गौशाला का उद्घाटन किया. मंत्री मीना सिंह ने कहा कि गौशाला बन जाने से गौवंश की रक्षा होगी. साथ ही गौसेवा के पुनीत अवसर भी सभी को प्राप्त होगा.

Tribal Welfare Minister Meena Singh
आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

By

Published : Jul 16, 2020, 7:29 PM IST

उमरिया।मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुन्दरिया में 27 लाख की लागत से बने नंद गौशाला का उद्घाटन किया. आदिम जाति कल्याण मंत्री ने गौशाला परिसर में वृहद फलदार पौधारोपण कर क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने की आमजनता से अपील की. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीना सिंह ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय जमकर भ्रष्टाचार हुआ था.

आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह

मंत्री मीना सिंह ने कहा कि गौशाला बन जाने से गौवंश की रक्षा होगी. साथ ही गौसेवा के पुनीत अवसर भी सभी को प्राप्त होगा. गौरतलब है कि मंत्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत मलियागुड़ा के एमपीईबी कॉलोनी में मनरेगा के तहत फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वृक्षारोपण यज्ञ के समान है जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए.

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, प्रमोद साहू बीजेपी नेता सरजू अग्रवाल, जितेंद्र जगवानी, कमल लालवानी, दीपक छतवानी, अभियंता संघ अध्यक्ष रिषभ जैन सरपंच लोकनाथ सिंह सहित पॉवर प्लांट के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details