मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शत प्रतिशत मतदान के लिए व्यापारी की अनोखी पहल, स्याही का निशान दिखाकर लें फ्री में शो का मजा - मौत का कुआं

शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एक व्यापारी ने अनोखी पहल की है. व्यापारी का कहना है वोट करने वाले मतदाताओं को फ्री में मौत का कुआं कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

व्यापारी की अनोखी पहल

By

Published : Apr 28, 2019, 12:40 PM IST

उमरिया। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर प्रशासन अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. एक ओर जहां प्रशासन मतदातों को जागरूक करने के लिए अपनी जिम्मेदार निभार रहा है, वहीं आम जनता भी इसमें पीछे नहीं हैं. जिले के एक व्यापारी ने मतदाताओं को वोट करने के लिए अनोखे तरीके से अपील की है.

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक व्यापारी मेले में संचालित होने वाले मौत का कुएं कार्यक्रम के जरिए लोगों को वोट करने के लिए उत्साहित कर रहा है. व्यापारी का कहना है कि प्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में जो मतदाता मतदान के बाद लगने वाले स्याही के निशान को अपनी हाथ की उंगली पर दिखाएंगे, उन्हें मौत का कुआं कार्यक्रम निशुल्क दिखाएंगे. मतदान को बढ़ावा देने की व्यापारी के इस पहल को जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी प्रशांसा की है.

व्यापारी की अनोखी पहल

बता दें कि प्रदेश में चरणों में लोकसभा चुनाव होने है. प्रथम चरण में 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल (अजजा ), जबलपुर, मंडला(अजजा ), बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details