उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में जनपद कार्यालय परिसर में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पंचायत के सभी सचिव, रोजगार सहायक, पीसीओ और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की.
ग्रामीणों को मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभः कलेक्टर - umaria news
उमरिया के बीरसिंहपुर पाली में कलेक्टर ने ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए पंचायत के सभी सचिव सहित अधिकारियों की बैठक ली.
इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के प्रभाव से लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राहियों को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना सहित अन्य योजना से लाभान्वित किया जाए.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी तक 4 करोड़ 83 लाख रुपए, 40 हजार पेंशन हितग्राहियों को वितरित की गई है. उन्होंने सभी को हिदायत दी की ग्रामीणों को लाभान्वित करने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.