उमरिया। जिले में बांधवगढ़ एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक आयोजित की गई. कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया.
बैठक में विधायक शिवनारायण सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, परियोजना प्रशासक जीपी सरवटे तथा कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकीय सेव, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.