मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से कई मकान ध्वस्त, कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

उमरिया जिले में अब भी भारी बारिश का दौर जारी है. जिले की बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका क्षेत्र में बरसात के कारण के कई गरीबों के मकान गिर गए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की वजह से ढह गए आशियाने

By

Published : Sep 30, 2019, 10:32 AM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में पिछले तीन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से कई जगहों पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बरसात के कारण के कई गरीबों के मकान गिर गए.

बारिश की वजह से ढह गए आशियाने

पाली नगर-पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में निवासी राजू विश्वकर्मा का मकान देर रात गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी पत्नी उर्मिला को गंभीर चोट पहुंची है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसी तरह उक्त वार्ड के राजेश शर्मा के घर की छत गिर जाने से उनकी गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया. दोनो प्रभावितों ने शासन प्रशासन से मदद की गोहर लगाई है.

मामले में उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मैदानी स्तर पर सक्रिय है. राजस्व अमला को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में ऐसे मामलों का संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details