उमरिया। जिले की नवगठित नगर पंचायत मानपुर विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गई है, कल शशिकपूर गढ़पाले ने नगर पंचायत के पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप मे कार्यभार ग्रहण किया. इसी के साथ नगरीय निकाय में शामिल होने वाली चारों ग्राम पंचायतों का वजूद खत्म हो गया है. इनमें मानपुर, गोवर्दे, सिगुड़ी और सेमरा शामिल हैं. गौरतलब है कि शासन द्वारा नगर पंचायत मानपुर सहित चार ग्राम पंचायतों को जोड़कर इन्हें 15 वार्डों में विभाजित किया गया है.
बीते दिनों वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी संपन्न करा दी गई है. आने वाले दिनों में अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्रवाई होने की संभावना है. यह कार्रवाई राजधानी भोपाल में होगी. माना जा रहा है कि नये वर्ष में अन्य निकायों के साथ मानपुर नगर पंचायत के चुनाव भी होंगे, जिसमें शहर के प्रथम नागरिक और 15 पार्षदों का चुनाव होगा,
हो रहा संपत्तियों का हस्तांतरण