मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कवि राम नरेश मिश्र की जयंती पर कलचुरी कालीन मंदिर में हुई साहित्यिक गोष्ठी - Literary seminar held at Umaria on the birth anniversary of poet Ram Naresh Mishra

कवि राम नरेश मिश्र की जयंती एवं जिले की साहित्य क्षेत्र में अग्रणी साहित्यिक संस्था वातायन के स्थापना दिवस पर एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन उमरिया से सुदूर वनांचल में स्थित 11वीं शताब्दी की कलचुरी कालीन विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया गया.

poet Ram Naresh Mishra
साहित्यिक गोष्ठी

By

Published : Dec 28, 2020, 1:41 AM IST

उमरिया: ख्यातिप्राप्त कवि राम नरेश मिश्र की जयंती एवं जिले की साहित्य क्षेत्र में अग्रणी साहित्यिक संस्था वातायन के स्थापना दिवस पर एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन उमरिया से सुदूर वनांचल में स्थित 11वीं शताब्दी की कलचुरी कालीन विश्वनाथ मंदिर परिसर में किया गया.

उमरिया जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी उमेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कटनी से पधारीं वरिष्ठ रचनाकार रागिनी मित्तल मुख्य अतिथि और राजकुमारी गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहीं. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार द्विवेदी ने किया.

कवि राम नरेश मिश्र

संस्था के अनिल मिश्रा ने बताया कि वातायन संस्थापक राम नरेश मिश्र की जयंती पर एक साहित्यिक गोष्ठी की गई. कार्यक्रम में मां वीणापाणी और राम नरेश मिश्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत हुई. दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का माल्यार्पण किया गया.

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा कटनी से वरिष्ठ रचनाकार रागनी मित्तल राजकुमारी गुप्ता एवं उमरिया जिले के शंभू सोनी, अनिल सचदेव ,विमल खरे, नवीन कुमार भट्ट, संतोष कुमार द्विवेदी सहित मौजूद सभी कवियों ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया और साहित्यिक विषयों पर विचार विमर्श किए।ज्ञात हो कि पं. रामनरेश मिश्र वातायन के संस्थापक साहित्यकार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details