उमरिया। वैसे तो कोरोना काल में शादियां नही हो पाई है, नवंबर माह से शादियों का दौर चालू हुआ और वैवाहिक समारोह की बाढ़ आ गई. उमरिया जिले के पाली वनपरिक्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के कार्ड से हुई मुखबिरी से वन विभाग के अमले ने तेंदुए के 4 शिकारियों को पकड़ा है. वहीं कार्ड में लिखे सटीक पते पर तेंदुए के नाखून और अन्य अंग बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
करीब एक महीने पहले पाली वनपरिक्षेत्र स्थित बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 576 में एक नर तेंदुए का शव पानी के अंदर मिला था. जिसके नाखून और दांत गायब थे और वनविभाग ने पोस्टमार्टम के बाद बिजली के करंट से मारे जाने की बात कही थी.
शिकारियों ने 2 किलोमीटर बिछाई थी तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे क्षेत्र में तेंदुए के शिकार की घटना में शिकारियों ने जंगल से गुजर रही हाई टेंसन लाइन में कटिया फ़साकर शिकार की योजना बनाई और करंट की जद में आने से तेंदुए की मौत हो गई.
दांत और नाखून को मछलियों द्वारा खाए जाने की बात कही गई थी. तेंदुए की मौत के बाद मीडिया द्वारा जब शिकार की आशंका की बात कही गई तो डीएफओ आरएस सिकरवार ने बेतुका बयान दिया था कि तेंदुए के दांत और नाखून मछलियों ने खा लिए हैं.