उमरिया।ताला बांधवगढ़ में 29 दिसंबर से कबीर पंथियों का तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा. मेले के लिए कबीर पंथियों का ताला पहुंचना शुरू हो गया है. ट्रेनों की कमी के कारण और कोरोना के खतरे के कारण अभी बेहत धीमी गति से कबीर पंथी आ रहे हैं. आयोजित होने वाले कबीर मेले की तैयारी बैठक सुरक्षा संबंधी निर्णय लिए गए हैं. बांधवगढ़ स्थित किला में दर्शन के लिए पार्क के प्रवेश द्वार से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, किले में दर्शन के बाद किला का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और दर्शनार्थी तीन बजे वहां से प्रस्थान कर 5 बजे तक पार्क से बाहर आ जाएंगे.
इस बार कोरोना के कारण ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना नहीं है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए भी यहां तैयारियां की गई हैं. आम दिनों में यहां कबीर पंथियों का विशाल मेला लगता था. 29 दिसंबर को गुंरूदर्शन और 30 दिसम्बर को आश्रम में पूजा और सत्संग 31 दिसंबर को नीचे ही कबीर धर्मस्वालंबियों द्वारा पूजा पाठ की जाएगी. कबीर गुफा के लिए ऊपर दर्शन के लिए जाएंगे.