उमरिया। मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. माइके से चार सप्ताह बाद ग्राम बिजौरी अपने ससुराल पहुंची पीड़िता के घर अज्ञात चोरों ने बड़ी तादाद में जेवरात पार कर दिए. जिसके बाद इस मामले में पीड़िता के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है, फरियादी की शिकायत के बाद मानपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
बंद पड़े मकान को बदमाशों ने बनाया अपना निशाना, जेवरात किए चोरी, पुलिस जांच में जुटी - बिजौरी गांव चोरी केस
मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी में एक महिला के सूने घर को कुछ बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और बड़ी तादाद में जेवरात पार कर दिए. वहीं महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है.
![बंद पड़े मकान को बदमाशों ने बनाया अपना निशाना, जेवरात किए चोरी, पुलिस जांच में जुटी The miscreants targeted the listened home, crossed the jewelry in large numbers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8611452-714-8611452-1598770686137.jpg)
सूने घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, बड़ी तादात में जेवरात पार
जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले में स्थानीय कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है. लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. फरियादी के मामा अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को मामले से जुड़े संदेहियों के नाम भी बताए गए हैं, उनके लोकेशन की भी जानकारी जुटाकर बताई गई है, विवेचक फरदीनन्द टोप्पो ने बताया कि चोरी की इस वारदात पर विवेचना की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.