उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल और सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता के साथ मानपुर जनपद पंचायत के चेचरिया गांव पहुंचे, जहां शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कियान्वयन, आमजन को मिल रहे लाभों की तहकीकात करने सहित जन समस्याओं का निराकरण किया गया.
इस दौरान माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जन चौपाल लगाया गया, जहां विभिन्न विभागों के जिला, जनपद और स्थानीय अमला उपस्थित रहा. कलेक्टर ने उपस्थित जन समूह से राजस्व विभाग के संबंध में अविवादित नामान्तरण, मुआवजा वितरण, पीएम किसान कल्याण सम्मान निधि, धान उपार्जन, खाद बीज के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली.