उमरिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिरसिंहपुर पाली के बड़े मैदान में योग प्राणायाम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया. पार्षद बहादुर सिंह के कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को योगाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर योग की सभी क्रियाओं और आसनों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई. साथ ही योग का मानव जीवन में योगदान और महत्व की बातों से अवगत कराकर प्रतिदिन सुबह योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगा करने की अपील की गई.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मैदान में सोशल डिस्टेंस के साथ किया योग - बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के मौके पर योग प्राणायाम का आयोजन किया गया, जिसे विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इस दौरान योग से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया.
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि योग और प्राणायाम से पूरा शरीर और मानव जीवन का विकास होता है. प्रतिदिन योग करने से शरीर कई बीमारियां से दूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में योग दैनिक दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है. रोजाना योग और प्राणायाम करने से तन-मन की शुद्धि होती है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा, पहले के ऋषि मुनि योग तप के माध्यम से बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, जिनका प्रमाण अब भी देखा और सुना जा सकता है. कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने योग क्रिया के दौरान संस्कृत के मंत्रों को पढ़कर उसका अर्थ समझाया, जिसका अनुसरण करने के बाद उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना भी की.