उमरिया। 83 साल की उम्र में जोधइया बाई को बैगा चित्रकारी ने राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया है. उन्हें 22 मार्च को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जब बैगा जनजातीय कलाकार जोधइया बाई को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की थी तो उन्हें इस पर विश्वास ही नहीं हुआ था.
गुरू का सपना साकार:जोधइया बाई ने उम्र के आखिरी पड़ाव यानी कि 60 वर्ष की होने के बाद हाथों में ब्रश, स्याही थामकर चित्रकारी करना प्रारंभ किया था. उन्हें ख्याति प्राप्त चित्रकार स्वर्गीय आशीष स्वामी ने पेंटिंग करना सिखाया था. इसके बाद जोधइया बाई की पेंटिंग को देश-विदेश में सराहा जाने लगा. स्वामी का सपना था कि जोधइया बाई को इस लगन और मेहनत के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाए.