उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष पहल शुरू की है. उन्होंने ऐसे शासकीय विद्यालयों के गार्डन को चिन्हित किया है, जहां पर पर्याप्त जगह और पानी उपलब्ध हो ताकि पोषण वाटिका विकसित करने का कार्य शुरू किया जा सके. जिले में शिक्षा विभाग के माध्यम से 140 विद्यालयों का चयन पोषण वाटिका तैयार करने के लिए चिन्हित किया गया है. कुछ विद्यालयों में यह तैयारी प्रारंभिक चरण में है तो कुछ विद्यालयों में फल एवं सब्जियों उगने भी लगी है. पोषण वाटिका से मिलने वाली सब्जियां एवं फल मिड डे मील में उपयोग किये जाएंगे.
पोषण वाटिका से कुपोषण दूर करने की पहल, कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों को चुना - Collector Sanjeev Srivastava
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बच्चों में कुपोषण खत्म करने के लिए शासकीय विद्यालय में पोषण वाटिका विकसित करने का कार्य शुरू कराया है. पोषण वाटिका से मिलने वाली सब्जियां एवं फल मिड डे मील में उपयोग किये जाएगे.
सब्जियों से बचत होने वाली राशि का उपयोग किचन गार्डन के रख रखाव और पोषण वाटिका में साथ ही सब्जियां लगाने के लिए किया जाएगा. पोषण वाटिका के निर्माण के लिए जिला पंचायत द्वारा पांच-पांच हजार रुपये की राशि संबंधित स्कूल को आवंटित की गई है. वाटिका का निर्माण और मॉनीटरिंग जन शिक्षकों के माध्यम से कराई जा रही है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचवाही में पोषण वाटिका में रोपित सब्जी एवं फल के पौधे उगने लगे है. जल्द ही इनका उत्पादन मिलने लगेगा, इसी तरह माध्यमिक शाला देवरी में भी किचन गार्डन की शुरुआत की गई है. शाला परिसर के भीतर ही सब्जियां लगाई गई हैं.