उमरिया। जिले के 5 व्यापारियों के यहां एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. बता दें कि इसे जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. यह कार्रवाई देर रात तक चली. कटनी-उमरिया-शहडोल के आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.
उमरिया: एक साथ 5 कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में हड़कंप - umaria
उमरिया में एक साथ 5 कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में हड़कंप
उमरिया जिले में मंगलवार को आयकर विभाग ने 5 व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. आहूजा ट्रेडर्स, घनश्याम ट्रेडर्स और केके ट्रेडर्स समेत 5 बड़े व्यापारियों के अलग-अलग ठिकानों पर 45 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की.
यह कार्रवाई देर रात 12 बजे तक चली. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है और ये जारी है. इधर जिले में एक साथ 5 व्यापारियों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर पड़े आयकर विभाग के छापे से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बहरहाल अभी कितनी सम्पत्ति का खुलासा हुआ है, ये पता नहीं चल पाया है.