मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के साथ अपनी ड्यूटी भी निभा रहीं हैं महिला स्वास्थ्यकर्मी, कई अस्पतालों का है दायित्व - उमरिया में 111 आशा कार्यक्ता कर रहीं काम

महिला चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता सरकार से मिले निर्देशों का दायित्व बखूबी तरीके से निभा रहे हैं. पहले तो वह अपने अपने घरों को संभालती हैं, फिर अस्पताल में दिए गए दायित्वों का निर्वहन करती हैं.

in-this-epidemic
इस महामारी

By

Published : Apr 13, 2020, 8:58 PM IST

उमरिया।कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा देश किसी न किसी रुप मे प्रभावित है. ऐसे समय मे नारी शक्ति का योगदान वरदान बनकर सामने आया है, उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला चिकित्सक सहित मैदानी स्तर पर कार्य करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान इस महामारी से बचाने के लिए मानव सेवा की मिसाल के रूप में रहा है.

परिवार के साथ अपनी ड्यूटी भी निभा रहीं हैं महिला स्वास्थ्यकर्मी

महिला चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता सरकार के मिले निर्देशों का दायित्व बखूबी तरीके से निभा रहे हैं. पहले तो वह अपने अपने घरों को संभालती हैं, फिर अस्पताल में दिए गए दायित्वों का निर्वहन करती है. आपको बता दें कि अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा के साथ महिला चिकित्सकों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा इनदिनों वरदान साबित हो रही हैं. पाली ब्लॉक में कुल 111 आशा कार्यकर्ता 48 एएनएम कार्यकर्ता समेत अन्य पुरुष स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details