मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में धारा 144 लगे होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध परिवहन, दो वाहनों पर कार्रवाई

उमरिया जिले में रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी है. यहां धारा 144 लागू होने के बावजूद अवैध परिवहन कर रहे दो वाहनों को राजस्व अमले ने धर दबोचा है.

illegal-transport-despite-section-144-in-the-district-umariya
जिले में धारा 144 के बावजूद अवैध परिवहन

By

Published : Dec 24, 2019, 2:17 PM IST

उमरिया। जिले के कलेक्टर ने रेत की सभी खदानों में धारा 144 लागू कर दी है, इसके बावजूद रेत का अवैध परिवहन नहीं रुक रहा है. जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेत और बोल्डर का अवैध परिवहन करने वाले दो डंपरों को जब्त किया है.

जिले में धारा 144 के बावजूद अवैध परिवहन

जिले की सीमा के पास सुदूर पहाड़ी अंचल में कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर संजय शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी बिना टीपी और बिना परमिशन के बोल्डर और रेत का अवैध परिवहन कर रही है. विभाग ने अवैध परिवहन कर रहे दो डंपरों को जब्त भी किया है. मौके पर पहुंचे नौरोजाबाद तहसीलदार ने बताया कि बिना किसी वैधानिक कागजात और अनुमति के बोल्डर परिवहन किया जाना पाया गया, जिसे अवैध मानते हुए कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल हाल ही में रेत खदानों के लिए दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, जिसमें एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. घटना के बाद कलेक्टर ने जिले में रेत की सभी खदानों पर धारा 144 लागू कर दी थी. साथ ही निर्देश जारी किए थे कि अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details