उमरिया। बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक क्षेत्र के बंनौदा गांव में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नवागत एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री ने मिनी ट्रक को जब्त किया है.
रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम ने जब्त किया मिनी ट्रक - नवागत एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री
उमरिया में लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, जिसके बाद खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक को पकड़ा गया.
रेत का अवैध उत्खनन
इस मामले में जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की खबरें सामने आई हैं. दरअसल एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री बंनौदा दौरे पर निकले थे, जहां एक मिनी ट्रक को अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया. वाहन कुदरी नौरोजाबाद के संजय सिंह बघेल के नाम पर रजिस्ट्रेशन है, जिसका उपयोग कोई जाकिर नाम का व्यक्ति करता है. हालांकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.