उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जन सहयोग मांगा था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान की शुरुआत की थी. जिसे लेकर अब उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले भर के नागरिकों से आह्वान किया था कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते निभाएं और कोविड-19 जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक बन कर संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें.
उमरिया में 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान बना जन आंदोलन - मास्क का वितरण
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान की शुरुआत की थी. जिसे लेकर अब उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले भर के नागरिकों से आह्वान किया था कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते निभाएं और कोविड-19 जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक बन कर संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें.
सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
- युवाओं ने चलाया अभियान
उमरिया कलेक्टर के आह्वान के बाद अब जिले में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक जन-आंदोलन का रूप ले रहा हैं. उमरिया जिले के चंदिया नगर में रविवार को कोरोना वॉलेंटियर के रूप में युवा ने काम किया है. यहां के राघवेंद्र द्विवेदी, अमित साहू, प्रभात सिंह राजपूत ने रेलवे स्टेशन चंदिया, गांधी चौक, थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया, बिरसामुण्डा चौक और नगर परिषद चंदिया कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया है. साथ ही इन युवाओं ने दीवार लेखन के माध्यम से भी कोविड-19 के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह किया है. यह लोग क्षेत्र में मास्क का वितरण कर मास्क को सही तरीके से लगाने की अपील भी कर रहे हैं.