उमरिया। पाली वनपरिक्षेत्र में इन दिनों शिकारियों के हौसले वनविभाग के आला अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण बुलंद हैं. क्षेत्र में एक के बाद एक हो रहे शिकार से वनविभाग का गैर जिम्मेदाराना रवैया आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत बन्नौदा बीट के ग्राम सरवाही कला में जंगली सुअर और जंगली बिल्ली का शिकार बीते दिनों नौ नवंबर को करंट लगा कर किया गया था. गुरुवार को वन विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर सरवाही कला गांव के रहने वाले नारायण सिंह, संतराम सिंह, सुखसेन सिंह, शंकर सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया है. रेंजर सचिन सिंह ने बताया गया की पकड़े गए आरोपियों ने 11 केवी विद्युत लाईन में कटिया फंसाकर जंगली बिल्ली और सुअर को शिकार किया था.