उमरिया। जिला अस्पताल में कोविड 19 के नोडल अधिकारी अनिल सिंह के कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत चार महिला स्वास्थ्यकर्मियों और एक वार्ड बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से जिला चिकित्सालय प्रबंधन हाई अलर्ट पर है. इसी के चलते जिससे स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं.
जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित, 5 दिनों के लिए बंद की ओपीडी - OPD will remain closed for 5 days in umariya
उमरिया के जिला अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव मरीज आने के बाद से विभाग में हडकंप मच गया है. कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत चार महिला स्वास्थ्यकर्मियों और एक वार्ड बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते स्वास्थ सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं.
देर शाम आई रिपोर्ट में नौरोजाबाद के छादा कला गांव के दो ग्रामीण के पॉजिटिव होने की खबर है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीज 46 हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आईडीएसपी समेत ओपीडी को एहतियातन 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी अधिकांश सुविधाएं आंशिक प्रभावित हुई हैं. जिसके लिए सिविल सर्जन ने बाकायदा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को पत्र भी दिया है, पत्र में जनसामान्य की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के दृष्टिगत ईमरजेंसी सुविधाओं के अलावा बाकी सुविधाओं को प्रभावित रखने का निवेदन किया गया है.
इसके अलावा स्वास्थ्य प्रबंधन इन पांच दिनों में तीन सैकड़ा से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की जांच करेगा. बता दें, आधे दर्जन से अधिक पॉजिटिव महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी अधिकांश स्वास्थ्य कर्मियों के सम्पर्क में थे. जिस वजह से एहतियातन प्रबंधन सभी की जांच कराने का मन बनाया है. प्रदेश में शायद ये पहला मौका होगा, जब जिला अस्पताल कोरोना के बढ़ते प्रभाव से प्रभावित हुआ है. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा ओपीडी सहित दूसरे वार्ड क्लोज होने से स्थितियां क्या बनती है और क्या हालात पैदा होते है.