उमरिया। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. इंदवार के पतौर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवकी की खून से लथपथ लाश मिली. युवती की लाश घर के बगल में पराली के बीच दबी मिली. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब परिजनों को उनकी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी. काफी खोजबीन के बाद युवती की लाश पराली के नीचे मिली. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
युवती की खून से लथपथ मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Umaria SP
उमारिया में कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की जांच में जुट गई है.
![युवती की खून से लथपथ मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5023132-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
युवती की अज्ञात आरोपियों ने की नृशंस हत्या
युवती की खून से लथपथ मिली लाश
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
युवती के परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद भी ले रही है. एसपी ने परिजनों को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 11:02 PM IST