मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी पार्क बना शराबियों का अड्डा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - विकटगंज

उमरिया में नगर पालिका के द्वारा बनाया गया गांधी पार्क अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. यहां बच्चों के खेलने की जगह अब शराबियों का अड्डा बन गया है, लेकिन अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

park-becomes-the-hub-of-alcoholics
पार्क बना शराबियों का अड्डा

By

Published : Dec 23, 2019, 5:52 AM IST

उमरिया। जिले के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में महापुरुषों की याद में गांधी पार्क बनाया गया था जो आज जीर्ण-शीर्ण की स्थिति पर है. जिसे करोड़ो रुपये की राशि खर्च कर बनाया गया. जो अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. अब ये पार्क शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांधी पार्क बना शराबियों का अड्डा


खंडहर हो गये इस पार्क को अधिकारी देखने तो आते है, लेकिन फिर वापस चले जाते है. ये पार्क अब शराबियों का अड्डा बन गया है, झूले और कुर्सिया टूट चुकी है और कई बच्चे घायल भी हो गये है. जब इस सम्बन्ध में अधिकारियो से संपर्क किया गया तो वे उन्होनें कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details