उमरिया। मन में यदि जीने की चाह हो, तो कोई भी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. यह चरितार्थ कर दिखाया है. उमरिया के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने. जिन्होंने कोरोना से जंग जीतकर कोविड केयर सेंटर पाली से घर की ओर रवाना हुये. इस अवसर पर पाली एसडीएम नेहा सोनी सहित स्टाफ ने कोरोना वॉरियर्स का ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया.
ऊंचे मनोबल से कोरोना को दी मात
शाहजाद खां ने बताया कि 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. कोविड केयर सेंटर में समय-समय पर ऑक्सीजन का परसेंटेंज एवं टेम्प्रेचर चेक किया जाता था. दवाईया उपलब्ध कराई गई. अपने दृढ़ संकल्प और ऊंचे मनोबल के चलते कोरोना जैसी भयभीत करने वाली बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर आ जा रहे हैं. वे खुश होकर कहते हैं कि अब वे घर पहुंचने के के बाद कोई लापरवाही नहीं दिखायेंगे और निर्देशानुसार तय समय के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे. इसते साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील करेंगे. जिससे उनके आसपास के सभी लोग कोरोना मुक्त रहे.