उमरिया। लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर पाली क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है, जहां 23 अगस्त यानी रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिन्हें लेने के लिए राजस्व पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है. पाए गए संक्रमित मरीज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 के रहने वाले हैं.
उमरिया: पाली में मिले कोरोना के 4 नए मामले, मचा हड़कंप - सतना कोरोना अपडेट
पाली ब्लॉक में एक बार फिर से 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सभी का इलाज एमपीईबी हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा.
नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद पाली ब्लॉक में कुल 13 एक्टिव केस मौजूद हैं. इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर व्हीके जैन ने कहा कि चारों संक्रमित मरीजों का इलाज एमपीईबी हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर आमजन द्वारा व्यापक लापरवाही की जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले, मगर इस दौरान एक बाइक पर तीन यात्री सवार होकर घूम रहे थे. वहीं बाजार में भी व्यापक भीड़ का माहौल बना हुआ है.