मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में वन कर्मियों ने की चरवाहे की पिटाई, ग्रामीणों ने किया हंगामा - ग्रामीणों ने किया हंगामा

उमरिया टाइगर रिजर्व बांधवगढ में ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच झड़प का एक और मामला सामने आया है. वन कर्मियों द्वारा एक चरवाहे की जमकर पिटाई की गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया.

forest-workers-beat-herdsmen-in-tiger-reserve-bandhavgarh-umaria
टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में वन कर्मियों ने की चरवाहे की पिटाई

By

Published : Jan 8, 2020, 5:44 PM IST

उमरिया। दुनियाभर में बाघों के लिए मशहूर उमरिया जिले के टाईगर रिजर्व बांधवगढ में ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच झड़प के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वन क्षेत्र से सटे ददरौडी गांव के रहने वाले बलबीर नामक युवक के मवेशी चारा चरते-चरते पार्क की सीमा लांघ गये, जिसकी वजह से वन कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में वन कर्मियों ने की चरवाहे की पिटाई
वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होती है. जिसकी वजह टाईगर रिजर्व है. जहां एक तरफ टाईगर रिजर्व बनने से ग्रामीणों में बंदिश की घुटन है, तो वहीं वनकर्मियों को वन्य जीवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी. ऐसे में प्रबंधन ग्रामीणों से संवाद करके इसका निदान करना चाहता है.बहरहाल बांधवगढ टाईगर रिजर्व के कोर और बफर जोन में दर्जनों ऐसे गांव है जिनकी पूरी दिनचर्या जंगल से जुड़ी हुई है. यही वजह है कि कभी वन्यजीवों की वजह से ग्रामीण और वनकर्मी भिड़ जाते है. तो कभी संरक्षित क्षेत्र की बंदिश विवाद की वजह बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details