उमरिया। बांधवगढ़ के जंगल में ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आए करीब 24 से ज्यादा जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में उत्पात मचा रखा है. जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. शुक्रवार को वन मंत्री विजय शाह अचानक ग्रामीण इलाकों के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान विधायक संजय पाठक बाइक पर बैठाकर मंत्री को खेतों तक लेकर गए, जहां बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया. वहीं मंत्री ने तत्कालिक सहायता के रूप में 25 परिवारों को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि भी दी.
जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, एक बाइक पर पहुंचे मंत्री विजय शाह और MLA संजय पाठक - Forest Minister reaches elephant affected area
शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह बांधवगढ़ के ग्रामीण इलाकों का दौरा करने पहुंचे. जहां खेतों का निरीक्षण कर तत्कालिक सहायता के रूप में 25 परिवारों को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि भी दी.
बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ के जंगल में ओडिशा-छत्तीसगढ़ से आए करीब 24 से ज्यादा जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले दो साल से डेरा डाल रखा है. जो किसानों की फसलों को तबाह कर देते हैं. हाल ही में बांधवगढ़ से लगे कई गावों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था.
जिसके चलते वन मंत्री विजय शाह क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कटनी जिले से विधायक संजय पाठक भी मौजूद थे. संजय पाठक ने मंत्री को बाइक पर बैठाकर किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करवाया. मंत्री विजय शाह ने मौके से ही मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर किसानों को मुआवजा सहित स्थाई समाधान करने का भरोसा जताया है.
बता दें कि जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो साल से जंगली हाथियों का दल आतंक मचा रहा है. अभी तक तो ये हाथियों का दल जंगल के क्षेत्रों में रहता था, लेकिन अब सड़कों पर और बस्ती के नजदीक भी जाने लगा है. पार्क प्रबंधन अब सुरक्षा की दृष्टि से शाम 5 बजे से सड़क पर आवागमन बंद कर देता है और जिस जोन में हाथियों का दखल होता है, वह जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है.