उमरिया। मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड की अवधारणा के पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ.जिसके तहत ईको कैंप का आयोजन किया गया.
वन परिक्षेत्र पाली में कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को दी गई वन्यप्राणी और पेड़-पौधों की जानकारी
मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड की अवधारणा के पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उमरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वन परिक्षेत्र पाली के बरबसपुर हरिनताल मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें माध्यमिक विद्यालय बन्नोदा के 120 छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
वन्य प्राणियों व पेड़-पौधों के संबंध में अमूल्य जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को वन भ्रमण, पक्षी दर्शन, वन प्राणियों के पद चिन्ह और पौधों के औषधि गुण के संबंध में विस्तार रूप से बताया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा भ्रमण नृत्य गीत, प्रस्तुत किया गया. वहीं पुरस्कार स्वरूप सभी बच्चों को स्कूली बैग,पेन अनुभूति कार्यक्रम सम्बंधित पुस्तकों का वितरण किया गया.