मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने खरीददार बनकर की आरोपरियों की गिरफ्तारी

जिले के मानपुर फारेस्ट की टीम ने खरीददार बनकर तेंदूए के मूंछ के बाल और पैंगोलिन के स्केल्स बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Forest department arrested the accused as a buyer
वन विभाग ने खरीददार बनकर की आरोपरियों की गिरफ्तारी

By

Published : Feb 18, 2021, 4:08 PM IST

उमरिया। जिले में तेंदूए के मूंछ के बाल और पैंगोलिन के स्केल्स बेचे जानी की सूचना वन विभाग को मिली थी, जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने योजना बनाई और खुद खरीददार बन कर आरोपियों के पास पहुंची. आरोपियों ने जैसे ही सौदा किया वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

  • खरीददार बनकर की गिरफ्तारी

मानपुर रेंज ऑफिसर पवन कुमार ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को बेलहा तालाब के पास मानपुर से पकड़ा गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आलोक सिंह, कैलाश, रामसंत शामिल हैं. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायीक अभिरक्षा में उमरिया जेल भेजा दिया गया है.

  • वन विभाग की टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल वन विभाग के अधिकारियों को सूूचना मिली थी कि मानपुर के बेलहा तालाब के पास कुछ लोग तेंदूए के मूछ के बाल एवं पेंगोलिन के स्केल्स बेचने आए हैं. पहले तो वन विभाग के अधिकारियों ने इस सूचना की सत्यता की पुष्टि की और फिर एक टीम बनाकर उसे बेलहा तालाब की तरफ रवाना किया. बेलहा तालाब पर उक्त आरोपियों से सामान दिखाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने तेंदुआ के मूछ के बाल और पैंगोलिन के स्केल्स को दिखाया, जिसका वजन लगभग ढाई किलो था.

अन्य लोगों की तलाश जारी

इस मामले में रेंज ऑफिसर पवनकुमार ताम्रकार ने बताया कि अभी चार से पांच लोग फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फारेस्ट टीम में रेंज आफिसर मानपुर पवनकुमार ताम्रकार, रेंज आफिसर पनपथा पराग सेनानी, विक्रम सिकरवार, लालजी शुक्ला, कमलेश कुमार नानडा की आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details