उमरिया। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से घर मे पाले गए कछुऐ को जब्त किया है. वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि ग्राम रामपुर निवासी राम नारायण यादव पिता गोविंद यादव अपने नदी के पास से मिले कछुए को अपने घर ले आया था और उसे अवैध रुप से पाल रहा था, जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी. रेंजर सचिन सिंह ने बताया कि मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कथित आरोपी के घर मे छापामार कार्रवाई करते हुए कछुऐ को जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39, 50 और 51 आदि के तहत कार्रवाई की गई है.
अवैध रूप से कछुआ पाल रहे आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार - पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से घर में पाले गए कछुए को बरामज किया है. वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से घर मे पाले गए कछुऐ को जब्त किया है
जब इस संबंध में विभाग के एसडीओ से पूछा गया तो वो कुछ भी कहने से बचते नज़र आए. बता दें वन्य जीवों को क्षति पहुंचने की घटना के मामले लगातार आए दिन सामने आते रहते हैं, जिसमें विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए.