उमरिया।उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में पिछले 3 दिनों से लगातार आग लगने को कारण घास के मैदान और पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि जंगल के कई हिस्सों में आग लगने के बाद भी सफारी जारी है और पर्यटकों के वाहनों को भी नहीं रोका गया है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आग जानकारी के मुताबित, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली, मगधी और ताला जोन में आग लगी हुई है. लगातार लग रही आग को लेकर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. गर्मियों के दिनों में इस तरह की घटनाएं आम तौर पर जंगल के अंदर हो जाती है. लेकिन इस बार आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद फायर लाइन काटने का काम तेज कर दिया गया है और वन विभाग को अलर्ट किया गया है.
आग लगने से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
- ग्रामीण लगाते हैं आग
जंगल में लगी आग को लेकर वन विभाग का कहना है कि जंगल में महुआ बीनने के लिए जाने वाले ग्रामीण अक्सर आग लगा देते हैं. ताकि जमीन साफ हो जाए और गिरने वाला महुआ दिखाई पड़े. उन्होंने कहा कि सूखे पत्तों की वजह से महुआ दिखाई नहीं पड़ता और पत्तों के नीचे छिप जाता है. आग की इस घटना के बाद विभाग लगातार ग्रामीणों पर नजर रख रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह जंगलों और वन्य जीवों के संरक्षण में अपना सहयोग दें.