उमरिया।जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को अचानक आग लग गई. ये आग टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र के महामन के जंगल के आरएफ 364 कंपार्टमेंट में लगी. गर्मी के मौसम में सूखे पत्ते और झाड़ियों की वजह से लपटें तेजी से फैलीं. देखते ही देखते आग ने करीब 2 एकड़ के इलाके को कब्जे में ले लिया. परिक्षेत्र से सटे इलाके के रहवासियों ने जंगल से धुआं उठता देख टाइगर रिजर्व प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी.
टाइगर रिजर्व प्रशासन ने की पुष्टि:जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, तब तक इस परिक्षेत्र के करीब 2 एकड़ में लगे पेड़-पौधों को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी. टाइगर रिजर्व प्रशासन की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है. बताया गया है कि प्रभावित इलाके में मूवमेंट कम होने की वजह से वन्य प्राणियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, खितौली में ही करीब एक महीने पहले टाइगर D1 को एक टाइग्रेस के साथ घूमते देखा गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.