उमरिया। बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लग गई. सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग कोयले से भरी मालगाड़ी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां लगभग 15 बोगियों में भरे कोयले में आग का धुआं दिखाई दे रहा था. मालगाड़ी के डिब्बों से धुंआ निकलता देख स्टेशन मास्टर ने बिरसिंहपुर पाली और नौरोजाबाद की दमकल विभाग को सूचित किया.
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची द वर्निंग ट्रेन, दमकल ने आग पर पाया काबू
बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लग गई. सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग कोयले से भरी मालगाड़ी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां लगभग 15 बोगियों में भरे कोयले में आग का धुआं दिखाई दे रहा था.
द वर्निंग ट्रेन
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में इसे प्लेटफॉर्म 3 में रोका गया और रेलवे की ओर से बिजली का कनेक्शन काटने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कोयला लदी बोगियों में लगी आग को बुझाया. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी बीती रात शहडोल से रवाना की गई थी और वहां पर मालगाड़ी की बोगियों में आग लगी थी, लेकिन वहां के रेल अधिकारियों ने आग पर काबू पाए बिना ही मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया गया.
Last Updated : Sep 13, 2020, 10:48 PM IST