उमरिया। चंदिया तहसील के गांवों के किसान इन दिनों बिजली, पानी और खाद की समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों को पर्याप्त बिजली व पानी नहीं मिलने के कारण फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं. वहीं यूरिया नहीं मिलने से भी किसान चारों ओर से परेशान का सामना कर रहा है. इस मामले में किसान सुरेश काछी का कहना है कि हम लोगों की फसल सूख रही है. गांव में बिजली नहीं आ रही है. श्नावन का महीना निकल रहा है और अभी तक बारिश नहीं हुई है.
सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई की मांग कर रहे किसान किसान ने सीएम शिवराज को लेकर कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं. अगर वह किसान के बेटे हैं हम लोगों की फसल सूख रही है. वहीं बिजली विभाग के जेई और डीई बस आश्वासन देते हैं. किसान से उमारिया कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्या का समाधान किया जाए.
किसान पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि हम लोग ग्राम पथरहटा से आये हैं. हमारे यहां 15 दिन से बिजली सप्लाई बाधित है. किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि धान रोपने का समय निकला जा रहा है. लेकिन सिंचाई के लिए समय पर बिजली नहीं मिल रही है. किसान भूखों मरने की कगार पर आ गया है. यदि समय रहते बिजली नहीं मिली और फसल नहीं होगी और ऐसे में किसान आत्महत्या सकता है.
इस पूरे मामले में डीई एलके नामदेव का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार 10 घंटे बिजली किसानों को बिजली दिया जाना है. यहां किसान बहुल क्षेत्र है और यहां फीडर सेपरेशन का काम हुआ नहीं है. इसलिए यहां 1 हफ्ते से लोड की ज्यादा समस्या आ रही है. अभी कौड़िया सब स्टेशन निर्माणाधीन है और 31 जुलाई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. वैसे ही बोल्टेज की समस्या का निदान हो जाएगा. वहीं पथरहटा में ट्रांसफार्मर फेल की समस्या है सभी जगह शासन के नियमानुसार 3 दिन में बदले जा रहे हैं.